Header Ads

test

आधुनिक सुविधायुक्त हुआ रेलवे स्टेशन



मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया उद्घाटन

शिवपुरी, 08 मार्च 2021



खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी रेलवे स्टेशन को आधुनिक सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है।

शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है। स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण हुआ है। नया प्रतीक्षालय, नवीनीकृत प्लेटफार्म सरफेस, रेल पुलिस रूम, ग्रीन स्टेशन हेतु हाइब्रिड पावर सिस्टम आदि सुविधाओं का विकास हुआ है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम में भाग लिया और स्टेशन पर उन्नतशील सुविधाओं का विमोचन किया। लगभग ढाई करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया है।

मंत्री श्रीमती सिंधिया शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी रेलवे स्टेशन को कम समय मे इतना बेहतरीन बनाया गया है। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूरी टीम द्वारा स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। बहुत पुरानी मांग थी कि माल गोदाम को अलग किया जाये। सर्कुलेटिंग ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जाये। आज भारतीय रेलवे की सुविधाएं बहुत अच्छी हो गईं हैं। आधुनिक रेलवे स्टेशनों का विकास हुआ है। इस अवसर पर शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती, मंडल अध्यक्ष, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित, मंडल रेल प्रबंधक पश्चिमी मध्य रेलवे उदय बोरवणकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने मंत्री श्रीमती सिंधिया को पौधा और शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया।

रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का शुभारंभ

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का शुभारंभ किया और इसके बाद राष्ट्रीय गान जन गण मन का गायन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं