Header Ads

test

शहर में गंदे पानी की समस्या के तत्काल निराकरण के लिए यहां करें शिकायत

 


ग्वालियर। 

नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने गर्मी के मौसम में शहर के नागरिकों को पर्याप्त व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल प्रदाय करने वाले अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश सभी अधिकारियों को दिए इसके साथ ही गंदे पानी की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का गठन कर शिकायतें दर्ज कर उनका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। 

निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर गंदे पानी की समस्या का तत्काल निराकरण करने के लिए पेयजल कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जिसका   टेलीफोन  नंबर 0751 -264 6605 है। इस नंबर पर प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ऑपरेटर श्री राहुल कुशवाहा एवं दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ऑपरेटर श्री अनिकेत श्रीवास्तव उपस्थित रहकर आम जनों की समस्याएं दर्ज करेंगे तथा संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को समस्या स्थानांतरित करेगें । समस्या प्राप्त होते ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी एवं सब इंजीनियर तत्काल समस्या का निराकरण कराएंगे। गंदे पानी से संबंधित समस्या के निराकरण में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं