मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीखे तनाव मुक्त रहने के तरीके
करैरा-
शासकीय मॉडल उत्तर मध्य विद्यालय करैरा में देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अमृत महोत्सव अंतर्गत शहीद दिवस के दिन व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देश की आजादी हेतु किए गए बलिदान को याद करते हुए वर्तमान पीढ़ी को अपने देश और देशवासियों के उत्थान हेतु किस प्रकार योगदान दिया जावे इस पर अतिथि वक्ता वरिष्ठ पत्रकार युगल किशोर शर्मा और प्रेरणा कारी वक्ता नरेंद्र कुशवाह ने अपने विचार व्यक्त किए श्री शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को अपने जीवन को संवारने हेतु संस्कारित होना बहुत जरूरी है
अपने माता-पिता गुरुजनों की डांट को भी आशीर्वाद के रूप में जो विद्यार्थी स्वीकार करते हैं वे भविष्य में अवश्य ही विकास करेंगे साथ ही राष्ट्र के निर्माण हेतु अपने जीवन को समर्पित करने हेतु विद्यार्थियों को तैयार रहना चाहिए, जब हम देने के लिए तत्पर रहेंगे तो निश्चित ही हमारा और देश का भविष्य उज्जवल होगा। छात्र-छात्राओं को आने वाले समय में देश और समाज के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन सही रूप में करने और उन्हें एक आदर्श नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया ।इसके साथ ही आने वाली वार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु तनाव मुक्त रहकर अध्ययन करना और कमियों को दूर करने के निरंतर प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मुकेश कुमार शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक वी के तिवारी, एस के लोधी ,डी के झा, एम एल राय सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Post a Comment