जन सुनवाई में 97 आवेदकों की सुनीं समस्यायें
दतिया, 23 फरवरी 2021
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के निदान केन्द्र में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में अपनी समस्यायें लेकर आए प्रत्येक आवेदक को अपने पास कुर्सी पर बैठाकर उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता एवं धैर्य के साथ सुना और जन सुनवाई में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री कुमार ने जन सुनवाई कार्यक्रम में आए 97 आवेदकों की समस्याआंे को सुनते हुए कहा कि आप अपनी समस्याओं को लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों से आए है जिनका निराकरण किया जायेगा। साथ ही आप लोग कैंटीन में भोजन करके ही अपने घर वापस जाए। इसके लिए आवेदकों को कलेक्ट्रेट की कैंटीन के निःशुल्क भोजन के कूपन भी प्रदाए किए।
जन सुनवाई के दौरान भूमि पर अवैध कब्जा, उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान न मिलने, बीपीएल कार्ड बनवाने, राजस्व अभिलेख है इन्द्राज न होने, नहर में पानी रोकने, सर्प दंश के प्ररकण, वृद्वावस्था पेंशन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
Post a Comment