कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 85 फरियादियों की हुई सुनवाई
ग्वालियर 16 मार्च 2021
जनसुनवाई में मदद की आस में पहुँचे कई फरियादियों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम हुआ तो कई फरियादियों की जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण की रूपरेखा तय हुई। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में ऐसी ही समस्याओं के आवेदन लेकर 85 फरियादी पहुँचे थे।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने रेती फाटक लोहामंडी ग्वालियर से जन-सुनवाई में पहुँची श्रीमती प्रेमलता दुबे का नि:शुल्क इलाज कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वासथ्य अधिकारी को दिए। इसी तरह उन्होंने अन्य जरूरतमंद फरियादियों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम कराया । जन-सुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, श्री टी एन सिंह व श्री रिंकेश वैश्य ने एक – एक कर सभी फरियादियों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
Post a Comment