रोटरी क्लब का नेत्र परीक्षण षिविर संपन्न, 270 नेत्ररोगियों ने कराई जांच
मदन झा / गजेन्द्र(डबरा)
चिकित्सकों की टीम ने किया परीक्षण, 80 रोगी मोतियाबंद के लिए चयनित
डबरा। आंख शरीर का एक अभिन्न अंग हैं जिसके ना होने पर मनुष्य को अंधकारमय जीवन बिताना पड़ता है तथा वह बिना आंख के लाचार हो जाता है। ऐसे ही नेत्ररोगियों के उपचार हेतु रोटरी क्लब के द्वारा नेत्र उपचार के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन संतकंवरराम विद्यालय में किया गया जो कि भलिभांति संपन्न हुआ जिसमें कई नेत्ररोगियों ने आकर अपना नेत्र परीक्षण कराया और चिकित्सकों की सलाह ली।
दरअसल, रोटरी क्लब डबरा के द्वारा रतन ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से संतकंवरराम विद्यालय परिसर में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 270 नेत्र रोगियों ने डॉ सुरेंद्र भशीन की टीम से अपनी नेत्र का परीक्षण कराया। परीक्षण उपरांत 80 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन ऑपरेशन हेतु किया गया। शिविर के संयोजक विजय कुमार शर्मा ने बताया कि रतन ज्योति ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित नेत्र शिविर में डॉ सुरेंद्र भसीन की टीम द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। शिविर में 275 नेत्र रोगियों ने अपना पंजीयन कराया था पंजीकृत मरीजों के परीक्षण उपरांत 80 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए जिनका लेंस प्रत्यारोपण कर ऑपरेशन ग्वालियर में किया जाएगा। ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों को बस के द्वारा रतन ज्योति नेत्रालय भेजा गया है जहां सोमवार को उनका ऑपरेशन होगा। शिविर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष ओमप्रकाश शिवहर,े सचिव देवकीनंदन शर्मा, संजीव जैन, डॉ संजय मुलानी, आशुग्रोवर सहित अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे।
Post a Comment