शासकीय आईटीआई शिवपुरी में 24 मार्च को प्लेसमेंट ड्राइव
शिवपुरी, 19 मार्च 2021
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में वैकमेट इंडिया लि.मि. विलेज उज्जैनी पोस्ट दिग्थान जिला धार द्वारा 24 मार्च 2021 को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य एन.के.मंदसौरवाले ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 25 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते है एवं निर्धारित योग्यता में फिटर, टर्नर, वैल्डर, मशिनिष्ट, इलैक्ट्रीशियन में आईटीआई, बीकाॅम, बीएससी, एमएससी (वर्ष 2018 से 2020 तक) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
ड्राइव में असिस्टेंट आॅपरेटर के पद हेतु योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण, प्रशिक्षण के समय वेतन 9 हजार रूपए, अटेण्डेंस इनसेनटिव, एनुअल बोनस तथा आॅन कन्फरमेंशन होने पर वेतन 11 हजार 881, अटेण्डेंस इनसेनटिव, एनुअल बोनस, गेच्युटि, पीएफ, कुल 21 हजार 732 रूपए, असिस्टेंट सुपरवाईजर के पद हेतु योग्यता बीकाॅम उत्तीर्ण, प्रशिक्षण के समय वेतन 9 हजार रूपए, अटेण्डेंस इनसेनटिव, एनुअल बोनस तथा आॅन कन्फरमेंशन होने पर वेतन 11 हजार 881, एनुअल बोनस, गेच्युटि, पीएफ, कुल 21 हजार 732 रूपए, जूनियर केमिस्ट के पद हेतु बीएससी उत्तीर्ण, प्रशिक्षण के समय वेतन 9 हजार 500 रूपए, अटेण्डेंस इनसेनटिव, एनुअल बोनस तथा आॅन कन्फरमेंशन होने पर वेतन 12 हजार 315, एनुअल बोनस, गेच्युटि, पीएफ, कुल 21 हजार 732 रूपए तथा केमिस्ट पद के लिए योग्यता एमएससी उत्तीर्ण, प्रशिक्षण के समय वेतन 11 हजार रूपए, अटेण्डेंस इनसेनटिव, एनुअल बोनस तथा आॅन कन्फरमेंशन होने पर वेतन 13 हजार 962, एनुअल बोनस, गेच्युटि, पीएफ, कुल 21 हजार 732 रूपए रहेगी।
उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में केवल शासकीय आईटीआई एवं शासकीय महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थी ग्वालियर संभाग के निवासी ही पात्र होंगे। उक्त कैम्पस में निर्धारित तिथि को गेट पर उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीयन करना अनिवार्य है। सभी प्रशिक्षणार्थी मास्क पहनना एवं सुरक्षित दूरी बनाते हुए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे।
Post a Comment