जिला उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा 21 मार्च को
शिवपुरी, 19 मार्च 2021
जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 21 मार्च को प्रातः 09.45 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश पत्र किसी भी कियोस्क सेंटर से डाउनलोड करके प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र में निर्धारित केन्द्र अंकित है उसी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा सम्पन्न होगी। प्रवेश पत्र के साथ विद्यार्थियों का फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधारकार्ड या प्राचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा फोटोयुक्त पहचान पत्र भी साथ लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के समय दो काले डाट बालपेन आवश्यक रूप से साथ लाये। ओएमआर उत्तर पत्रक में काले डाट वालपेन का उपयोग किया जाना है, जैल पैन का उपयोग नहीं होगा।
Post a Comment