कंजर डेरे से पुलिस ने पकड़ी 20 हजार रूपये की अवैध कच्ची शराब
मदन झा/ गजेन्द्र साहू(डबरा)
डबरा (भितरवार)।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब को लेकर अभियान के तहत् भितरवार थाना पुलिस भी लगातार अपने सक्रियता से ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है। इसीक्रम में एसडीओपी अभिनव बारंगे के नेतृत्व में थाना प्रभारी पंकज त्यागी के मार्गदर्शन में थाना उनि महेन्द्रपाल ने मय थाना फोर्स के कंजर के डेरे पर पहुंचकर बड़ी कार्यवाही कर सफलता हासिल की है।
दरअसल, शुक्रवार को थाना प्रभारी पंकज त्यागी के मार्गदर्शन में उनि महेन्द्रपाल मय थाना फोर्स के निकट के सांखनी-बसई स्थित कंजर डेरा पर अवैध शराब की कार्यवाही करने पहुंचे जहां पुलिस ने 200 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमत करीबन 20,000 रूपये को जप्त किया एवं कंजर महेन्द्र पुत्र कृष्णा के विरूद्ध नामदर्ज आबकारी अधिनियम के तहत् मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment