हेल्थचैकअप षिविर में 200 से अधिक मरीज हुए लाभांवित
मदन झा / गजेन्द्र (डबरा)
डबरा। हम फाउंडेशन भारत मध्य प्रदेश मध्य भारत प्रांत शाखा भवभूति डबरा जिला ग्वालियर द्वारा राष्ट्रीय सेवा व सांस्कृतिक संगठन के तत्वाधान में क्लेज डेंटल केयर एंड इंप्लांट सेंटर मैन रोड जवाहरगंज डबरा पर फ्री हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो से अधिक मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। आपको बता दें कि क्लेज डेंटल केयर एंड इंप्लांट सेंटर डबरा के संचालक हेमंत गोयल द्वारा जानकारी दी गई की रविवार को 200 से अधिक मरीजों ने विभिन्न रोगों से संबंधित हेल्थ परीक्षण कराया जिसमें शिविर में उन्हें निःशुल्क दबाए भी वितरित की गई।
फ्री हेल्थ चेकअप शिविर में डॉक्टर प्रतीक जैन त्वचा, बाल, नाखून, लेजर स्पेशलिस्ट ग्वालियर, डॉक्टर मोहित मोघे मानसिक रोग विशेषज्ञ ग्वालियर, डॉ हेमंत गोयल दांत मुख रोग विशेषज्ञ ग्वालियर, डॉ सुरेंद्र शर्मा बवासीर भगंदर रोग विशेषज्ञ, डॉ भगवती प्रसाद गुप्ता सामान्य रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें अलग-अलग प्रकार के रोगों से संबंधित रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से मुख्य अतिथि हम फाउंडेशन के दिनेश शुक्ला प्रदेश महामंत्री, विनोद गर्ग रीजन कार्यकारी अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि प्रमोद समाधिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र अग्रवाल शाखा अध्यक्ष डबरा, कार्यक्रम संचालन मंत्र शुक्ला वरिष्ठ समाजसेवी विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा सदस्य कैलाश चैरसिया, आरके श्रीवास्तव, दीपक भार्गव, राजकुमार श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, केदार मंडिल, अर्चना बंसल, प्रदीप महेश्वरी, राजकुमार स्वामी, गोविंद पालीवाल, निर्मला समाधिया, सविता अग्रवाल वही कार्यक्रम का आभार व्यक्त करने के लिए आशुतोष श्रीवास्तव शाखा सचिव द्वारा किया गया।
Post a Comment