सांसद शेजवलकर पहुंचे कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर
सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है-शेजवलकर
ग्वालियर 20 मार्च। भाजपा ग्वालियर महानगर द्वारा आज 9 मंडलों में केंद्र और प्रदेश के निर्देशानुसार सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों के बाहर भाजपा शिविर प्रारंभ किए।
इस अवसर पर ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम फालका बाजार डिस्पेंसरी, गेंडे वाली रोड स्थित डिस्पेंसरी एवं रामरति गार्डन के सामने स्थित डिस्पेंसरी का अवलोकन एवं हेल्प डेस्क सेंटर का शुभारंभ किया।
सांसद श्री शेजवलकर ने कहा सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है हम सबको ंमिलकर लोगों को घर-घर जाकर संपर्क करना है, शिविर में बुजुर्गों को घर से लाने, ले जाने व सुगमता पूर्वक टीका लगवा सकें, उन्हें कोई परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखना है। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने के उद्देश्य से ये शिविर लगाया जा रहा है।
सांसद शेजवलकर ने कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर यहां स्थापित हेल्प डेस्क सेंटर्स का निरीक्षण किया और वैक्सीन लगवाने आए लोगों से चर्चा कर उनके विचार जाने।
सांसद श्री शेजवलकर ने मंण्डल द्वारा चलाये जा रहे वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान एवं हेल्प डेस्क सेंटर्स की प्रशंसा की।
इस अवसर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. राकेश रायजादा, कोटेश्वर मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर, स्वामी विवेकानंद मंण्डल के अध्यक्ष श्री मनोज मुटाटकर, आरके गुप्ता, रवि तोमर, शैलेंद्र वैश, डा अंजली रायजादा, गुड्डू वारसी, गुरमुख करौसिया, गोविन्द पटसारिया, श्री महेश जायसवाल, श्री प्रदीप गर्ग, गौरव वाजपेयी, सतीश खटीक, श्याम गौड़, महेन्द्र मौर्य, सुशीला कुशवाहा, रामकुमार सोनी, कौशलेन्द्र राजावत, प्रिंस मझवार सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment