चंबल संभाग के संभागीय जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक 19 को
ग्वालियर 17 मार्च 2021
चंबल संभाग के समस्त संभागीय अधिकारियों, जिला अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक गूगल मीट के माध्यम से 19 मार्च को अपरान्ह 3.30 बजे से आयोजित की गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग के संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने चंबल संभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ शामिल हों।
संयुक्त आयुक्त ग्वालियर संभाग ने परिपत्र जारी कर कहा है कि बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास की समस्त योजनाओं की भी समीक्षा की जायेगी। बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी सम्पूर्ण जानकारी के साथ शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
Post a Comment