कोविड-19 की वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाए – कलेक्टर
जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर 03 मार्च 2021
कोविड-19 के वैक्सीनेशन का कार्य पूरी गंभीरता के साथ किया जाए। जिले में कोई भी व्यक्ति कोविड वैक्सीन लगवाने से वंचित न रहे, ऐसी कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए। वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधायें भी उपलब्ध होना चाहिए। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं।
बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में टीकाकरण के संबंध में रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री किशोर कान्याल, सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, डब्ल्यूएचओ के डॉ. राजावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता, के साथ ही लॉयन्स क्लब, पेंशन एसोसिएशन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के लिये जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के चिन्हित गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिये टीमें गठित कर प्लानिंग से कार्य किया जाए। शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर तथा ग्रामीण क्षेत्र में पोलिंग बूथ अनुसार टीकाकरण टीम गठित कर कार्य कराया जाए। टीकाकरण कार्य में आशा कार्यकर्ता, एएनएम तथा नगर निगम के टैक्स कलेक्टर को तथा ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता, पटवारी, कोटवार एवं बीएलओ को रखा जाए।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन हेतु जो गाइडलाइन और प्रक्रिया बताई गई है उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। ग्वालियर व्यापार मेले में भी वैक्सीनेशन के संबंध में निरंतर सूचनायें सैलानियो को मिलें, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। टीकाकरण के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जो लक्ष्य निर्धारित हैं उसे शतप्रतिशत पूरा करते हुए टीकाकरण का कार्य प्रभावी रूप से कराया जाए।
Post a Comment