शहर में रन ग्वालियर रन का आयोजन 13 मार्च को
ग्वालियर दिनांक 10 मार्च 2021
- नगर निगम तथा रोट्रेक्ट क्लब ऑफ ग्वालियर रीगल के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर रन ग्वालियर रन स्वच्छता की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 14 वर्ष से ऊपर के महिला तथा पुरूष प्रतिभागी शामिल रहेंगे।
रोट्रेक्ट रीगल क्लब अध्यक्ष आकाश बरूआ ने बताया इस आयोजन का उददेश्य स्वच्छता को लेकर जनसहयोग के माध्यम से ग्वालियर को नं 1 बनाये यह दौड़ बाल भवन से फूलबाग मैदान पर समाप्त होगी। इसके साथ ही रक्तदान शिविर ,नुक्कड़ नाटक ,डांस ग्रुप ,रॉक बैंड ,स्वच्छता सैल्फी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र ,रिफ्रेशमेंट ,बैज ,कैप इत्यादि कार्यक्रम स्थल पर मिलेंगी। अधिक जानकारी के लिए संयोजक अविनाश जैन से 9144215131,8269250917 पर संपर्क कर सकते है।
Post a Comment