रोजगार मेले में 106 आवेदकों का हुआ विभिन्न कंपनियों में चयन
शिवपुरी, 09 मार्च 2021
प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में रोजगार के माध्यम से अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें कुल 194 आवेदकों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया और 106 आवेदकों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में रोजगार मेला में कुल 106 आवेदक चयनित किया गया। जिसमें 75 आवेदकों को आॅफर लेटर भी दिए जा चुके है। चयनित आवेदकों में शिवशक्ति बायोेटैक्नोलोजीस लिमिटेड में सेल्स एक्जिक्यूटिव के पद पर 07, ईगल सिक्योरिटी सर्विस में गार्ड एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर 25, राउंड द क्लॉक सॉल्यूशंस कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर और सुरक्षा गार्ड के पद पर 35, आॅल इन वन कंपनी में सेल्स मैनेजर एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर 08 आवेदकों का चयन किया गया।
Post a Comment