टूरिस्ट विलेज शिवपुरी इकाई के अनुपयोगी सामग्री की नीलामी 06 मार्च को
शिवपुरी, 01 मार्च 2021
टूरिस्ट विलेज शिवपुरी के मैनेजर ने बताया कि टूरिस्ट विलेज शिवपुरी इकाई के अनुपयोगी सामग्री की नीलामी 06 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे टूरिस्ट विलेज शिवपुरी परिसर में की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति अथवा पार्टी निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर सामग्री क्रय कर सकते है। नीलामी से संबंधित अधिक जानकारी 9977073318 एवं 9424796799 से प्राप्त की जा सकती है।
Post a Comment