Header Ads

test

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न



ग्वालियर 15 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता (स्ट्रीट वैण्डर) योजनान्तर्गत प्रत्येक दिवस 10 पथ विक्रेताओं को हितलाभ का वितरण सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत क्रियान्वित की जा रहीं योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये। जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य जिला एवं एनआरएलएम जनपद स्तरीय अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे। 

बैठक में सी.ई.ओ श्री कन्याल ने जनपद स्तर के मैदानी अमले को निर्देशित किया कि माह के अंत तक शासन से प्राप्त लक्ष्य के विरूद्व शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रति दिवस एक-एक स्व-सहायता समूह का गठन करें तथा प्रति सदस्य 02 ग्राम संगठन का गठन के साथ बैंक खाते खुलवाये। संबंधित बैंक शाखाओं से समन्वय करें ग्राम संगठन व स्व सहायता समूहों के बैंक खातों के प्रकरण लंबित न रहें। क्षेत्र में भ्रमण कर जिन व्यक्तियों की आय 10 हजार से अधिक है ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर लखपति क्लब की सदस्यता ग्रहण करायें। ग्रामीण क्षेत्र के युवा बेरोजगारों के लिए जिला एवं जनपद स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन करते हुए चिन्हित बेराजगार युवाओं को जॉब ऑफर लेटर वितरित करायें जाए।  


कोई टिप्पणी नहीं