सभी के साथ मिलकर करेगें शहर का विकास: निगमायुक्त
विभिन्न समस्याओं को निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
ग्वालियर दिनांक 15 फरवरी 2021- नगर निगम से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस नेत्री श्रीमती रश्मी पवार शर्मा के नेतृत्व में अनेक लोगों ने निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा को ज्ञापन सौंपा। निगमायुक्त श्री वर्मा ने सभी से चर्चा की तथा साफ सफाई सहित अन्य सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
निगमायुक्त ने बताया कि शहर में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है तथा वह स्वयं प्रतिदिन माॅनीटरिंग पर निरीक्षण कर रहे हैं और जहां भी गंदगी या अन्य कोई समस्या होगी उसका तुरंत निराकरण किया जाएगा। निगमायुक्त श्री वर्मा ने सभी को आश्वासन दिया कि आप सभी के सहयोग से शहर विकास के लिए निरंतर कार्य किए जाएंगे।
Post a Comment