अधिकारियों ने किया जनमित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 15 फरवरी 2021- जनमित्र केन्द्रों के माध्यम से नगर निगम ग्वालियर द्वारा आमजनों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं उनके आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार जनमित्र केन्द्रों का निरीक्षण कर उनकी व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं तथा लंबित आवेदनों की जानकारी ली जा रही है। इसी के तहत अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, श्री नरोत्तम भार्गव, उपायुक्त श्री जे एन पारा, श्री एपीएस भदौरिया, डा प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने आज सोमवार को विभिन्न जनमित्र केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा लंबित आवेदनों की जानकारी ली और समय सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जनमित्र केन्द्रों से आमजनों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ समय सीमा में मिले इसके लिए नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के जनमित्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज उपायुक्त श्री जेएन पारा ने जनमित्र केन्द्र क्रमांक 19 व 20 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न योजनाओं के प्रकरणों की जानकारी ली तथा सभी लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर जनमित्र केन्द्रप्रभारी द्वारा आवेदनों की जानकारी दी। उपायुक्त श्री पारा ने सभी लंबित आवेदनों का समय सीमा में निरकारण करने के निर्देश दिए।
Post a Comment