Header Ads

test

सांसद श्री सिंधिया ने सुनी आमजन की समस्याएं

 

शिवपुरी, 28 फरवरी 2021


राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 28 फरवरी को शिवपुरी भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसंपर्क किया। उन्होंने आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम, श्री हरवीर रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक-एक कर सर्किट हाउस पहुंचे नागरिकों से आवेदन लिए और निराकरण के लिए अधिकारियों को आवेदन सौंपे। और समय सीमा निर्धारित कर निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, डीएफओ श्री लवित भारती, जिला पंचायत सीईओ श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं