युवाओं ने आम जनों को रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
ग्वालियर:-
आमजन के पास जाकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक संदेश प्रसारित करने वाले सामाजिक संस्था सीड इंडिया के युवाओं ने आज फूलबाग चौराहे पर खड़े होकर आम जनों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा डीडी मॉल तक रैली निकाली और मॉल में भी आम जनों को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने एवं नगर को साफ रखने में अपनी सहभागिता करने का संदेश दिया।
फूलबाग चौराहे पर ट्रैफिक डीएसपी श्री अन्नोटिया एवं श्री एनके त्रिपाठी सहित नगर निगम के नोडल ऑफिसर एसबीएम श्री केशव सिंह चौहान ने युवाओं को स्वच्छता के प्रति विभिन्न जानकारियां देकर आम जनों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। समिति के युवा सदस्यों ने रैली के रूप में डीडी मॉल तक पहुंच कर आम जनों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा उन्हें स्वच्छता के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। इसके साथ ही शहर की स्वच्छता में सभी से अपील करने का आग्रह किया।
Post a Comment