Header Ads

test

नगर निगम की स्वच्छता रैंकिंग में अपोलो हाॅस्पीटल, सिंधिया कन्या स्कूल एवं क्लार्क इन होटल आये प्रथम स्थान पर

 


ग्वालियर दिनांक 23 फरवरी 2021-

 स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के विभिन्न हाॅस्पीटल्स, स्कूल, रहवासी संघ, मार्केट, होटल एवं सरकारी कार्यालयांे को रैंकिंग प्रदान करने हेतु इनके बीच कराये गए स्वच्छता काॅम्पटीशन में हाॅस्पीटल्स में प्रथम अपोलो हॅास्पीटल, स्कूल में प्रथम सिंधिया कन्या स्कूल मोतीमहल रोड, रहवासी संघ में प्रथम गार्डन होम्स ओहदपुर न्यू सिटीसेंटर, मार्केट मंे प्रथम टोपी बाजार महाराज बाडा, होटल में प्रथम क्लार्क इन होटल फूलबाग एवं शासकीय कार्यालयों में प्रथम स्थान जीएसटी भवन न्यू कलेक्ट्रेट के पास को प्राप्त हुआ है।

    नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर के विभिन्न हाॅस्पीटल्स, स्कूल, रहवासी संघ, मार्केट, होटल एवं सरकारी कार्यालयांे के बीच रैंकिंग के लिए स्वच्छता काॅम्पटीशन कराया गया था। 

     इस काॅम्पटीशन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न मानक तय किये गए थे। जिनके आधार पर विभिन्न संस्थानों की रैंकिंग तय की गई है। जिसमें हाॅस्पीटल्स में प्रथम स्थान अपोलो हॅास्पीटल सांई बाबा मंदिर के पास पे्रम नगर, द्वितीय स्थान सिम्स हाॅस्पीटल कैंसर पहाडी रोड एवं तृतीय स्थान बिरला हाॅस्पीटल सूर्य मंदिर रोड को प्रदान किया गया। 

      स्कूल में प्रथम स्थान सिंधिया कन्या विद्यालय मोती महल रोड, द्वितीय स्थान सिंधिया स्कूल फोर्ट ग्वालियर एवं तृतीय स्थान ग्वालियर ग्लोरी हायरसेकेन्डरी स्कूल शिवपुरी लिंक रोड़ को प्रदान किया गया है। 

    रहवासी संघ में प्रथम स्थान गार्डन होम्स ओहदपुर न्यू सिटी सेंटर, द्वितीय स्थान गुलमोहर न्यू कलेक्ट्रेट के पास एवं तृतीय स्थान सनवेली ओहदपुर ग्वालियर को प्रदान किया गया। 

    मार्केट मंे प्रथम स्थान टोपी बाजार महाराज बाडा, द्वितीय स्थान सिटी सेंटर एसपी आॅफिस के पास एवं तृतीय स्थान पाटनकर बाजार लश्कर को प्रदान किया गया है। 

    होटल में प्रथम स्थान होटल क्लार्क इन फूलबाग, द्वितीय स्थान उषा किरण पैलेस नदी गेट चैराहा लश्कर एवं तृतीय स्थान रेडीसन होटल सिटी सेंटर को प्रदान किया गया। 

    शासकीय कार्यालयों में प्रथम स्थान जीएसटी भवन न्यू कलेक्ट्रेट के पास, द्वितीय स्थान न्यू कलेक्ट्रेट ग्वालियर एवं तृतीय स्थान आरटीओ आॅफिस ओहदपुर ग्वालियर को प्राप्त हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं