Header Ads

test

समर्थन मूल्य में रबी उपार्जन हेतु ब्लाॅक स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित



शिवपुरी, 15 फरवरी 2021/  कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन हेतु निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्र एवं उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण हेतु अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाॅक स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

गठित दल में अध्यक्ष के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सदस्य के रूप में तहसीलदार, सहकारिता निरीक्षक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,मण्डी सचिव/ कृषि उपज मण्डी निरीक्षक शामिल है। उक्त दल पंजीयन केन्द्र एवं खरीदी केन्द्रों का आकास्मिक निरीक्षण कर सुनिश्चित करेगें कि पंजीयन के लिए समुचित सुविधायें मौजूद है, पंजीयन नियमानुसार किया जा रहा है तथा पंजीयन केन्द्रों पर समस्त विवादों का अंतिम निराकरण एवं खरीदी केन्द्रों पर बिकी हेतु आ रहा अनाज निर्धारित स्पेसिफिकेशन के अगुसार ही खरीदा जा रहा है एवं उसके संबंध में क्रेता/विकेता के विवादों का निराकरण भी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं