एसडीएम ने किया खनिज नाकों का निरीक्षण
शिवपुरी, 21 फरवरी 2021
जिले के पोहरी तहसील में 7 खनिज नाके बनाये गए है। जिनमें से भौराना नाके का गत दिवस एसडीएम पोहरी श्री जे.पी.गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया। जिसमें नाके पर कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है।
अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों में पटवारी आनंद शर्मा, पटवारी विनय भदौरिया, पटवारी विक्रम रावत, पटवारी विजय सिंह, वनरक्षक ऋषभ तिवारी, अरविंद अहिरवार, कपिल वर्मा सहित पुलिस आरक्षक शामिल है।
Post a Comment