Header Ads

test

बहुप्रतीक्षित उसैदघाट पुल जल्द ही बनकर तैयार होगा - केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर



मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के साझा प्रयासों से बन रहा है उसैदघाट पुल 



ग्वालियर 28 फरवरी 2021

मुरैना जिले के अम्बाह-पोरसा क्षेत्र में चंबल नदी के उसैदघाट पर जल्द ही बहुप्रतीक्षित पुल बनकर तैयार होगा। लगभग 700 मीटर लम्बे और 12 मीटर चौड़े और 25 मीटर ऊँचे इस पुल का निर्माण लगभग 90 करोड़ रूपये की लागत से होगा। अगले तीन साल के भीतर यह पुल बनकर तैयार हो जायेगा। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उसैदघाट पर आयोजित हुए कार्यक्रम में मौजूद जन समूह को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच सुगम आवागमन हो सकेगा। इस पुल के बनने से आपसी मेलजोल के साथ-साथ मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के बीच व्यापार भी तेजी से बढ़ेगा। 

कार्यक्रम के अवसर पर अम्बाह विधायक श्री कमेलश जाटव, उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, मुरैना भाजपा जिला अध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर व श्री बंशीलाल, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में अम्बाह विधानसभा क्षेत्र एवं उत्तरप्रदेश के बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणजन मौजूद थे। 

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने कार्यक्रम में मौजूद किसानों से उन्नत कृषि से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि परंपरागत कृषि की दृष्टि से मुरैना जिला संपन्न है। परंपरागत खेती को उन्नत कृषि तकनीक से जोड़कर जिले को खेती के क्षेत्र में और संपन्न बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा उन्नत कृषि और फूड प्रोसेसिंग का लाभ मुरैना जिले को भरपूर मिले, इसके लिये विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्नत कृषि की प्रक्रिया को समझने के लिए जिले में कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री तोमर ने कहा कि देश में छोटे किसानों की संख्या 86 प्रतिशत से भी अधिक है। सरकार इन सभी किसानों को नवीन तकनीक से जोड़ने के साथ-साथ गांव-गांव में फूड प्रोसेसिंग, पैकिंग और कृषि उत्पाद संग्रहण के प्रति जागरूक करेगी। साथ ही इसके लिये आर्थिक सहायता भी मुहैया करायेगी। 

उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने कहा है कि उसैदघाट पुल के निर्माण की इस क्षेत्र के निवासी लम्बे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। मुरैना जिले का नेतृत्व कर रहे केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के हाथों में आने से लोगों की पुल की मुराद पूरी होने जा रही है। 

पोरसा ब्लॉक स्मार्ट ब्लॉकों में शामिल

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने बताया कि उन्नत खेती एवं उद्यानिकी के लिहाज से प्रदेश में 20 स्मार्ट ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। उनमें पोरसा ब्लॉक भी शामिल है। स्मार्ट ब्लॉक में उन्नत खेती के लिये विभिन्न योजनाएं मूर्तरूप लेंगीं। स्मार्ट ब्लॉक बनने से छोटे किसान अपने खेत की बाउण्ड्री भी करा सकेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं