इन फीडरों पर आज विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी, 13 फरवरी 2021
11 के.व्ही.सिटी फीडर एवं न्यूब्लाॅक फीडर पर 14 फरवरी को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11.व्ही. सिटी फीडर एवं न्यूब्लाॅक फीडर पर 14 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चिंताहरण मंदिर, शंकर कालोनी, माधवचौक, ठण्डी सडक, पटवा वाली डीपी, सदर बाजार, मोती बाबा रोड, हंस बिल्डिंग, टेकरी न्यूब्लाॅक, विद्यादेवी अस्पताल क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Post a Comment