Header Ads

test

यातायात नियमों का पालन करने हेतु निकाली गई रैली को ऊर्जा मंत्री ने दिखाई हरी झण्डी




ग्वालियर 17 फरवरी 2021/ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु आयोजित रैली को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में यातायात नियमों का पालन, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये आह्वान किया गया। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित लगभग 350 बच्चों एवं महिला व पुरूष समाजसेवियों द्वारा निकाली गई रैली को हरी झण्डी दिखाई। यह रैली पाताली हनुमान से प्रारंभ होकर इंटक चौराहा, जेसीमिल, बिरलानगर होते हुए हजीरा चौराहे पर समाप्त हुई। रैली के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री अशोक शर्मा, डॉ. प्रदीप कश्यप एवं संस्था सचिव श्री राकेश पचौरी के अलावा डीएसपी श्री विक्रम सिंह, यातायात सीएसपी श्री नागेन्द्र सिंह एवं संस्था से जुड़े सदस्यगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं