पीएम मोदी ने किसानो से मुंह मोड़ा भाजपा के पापों के मटके को फोड़ा: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा
ग्वालियर 18 फरवरी।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा के मुख्यातिथ्य, अ.भा. कंाग्रेस कमेटी की सदस्य श्रीमती रष्मि पवार शर्मा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय यादव एवं किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेष बघेल की अध्यक्षता में महिला कंाग्रेस अध्यक्ष रूचि गुप्ता की उपस्थिती में कांग्रेस भवन पर किसान कांग्रेस की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक के पश्चात उपस्थित किसानो ने गुरूद्वारा पहुचंकर भाजपा के मोदी सरकार के पाप का मटका फोड़ते हुए किसानो का साथ देने का संकल्प लिया।
किसानो की बैठक एवं गुरूद्वारा पर भाजपा के मोदी के पापो के मटका फोड़ आंदोलन उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा के पापों का घड़ा भर चुका है भारत का हर नागरिक अब मोदी और भाजपा से मुक्ति चाहता है, और इसका प्रारंभ पंजाव के निगम चुनाव से हो चुका है, क्योंकि भाजपा अपने पूंजीपति मित्रो को देष के किसानों केा गिरवी रखना चाहती है, देष का नागरिक यह समझ चुका है कि किसानो के साथ भाजपा छल कपट और धोखा कर रही है। अंत में राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।
Post a Comment