जवाहर नवोदय कक्षा 9 की पार्श्व परीक्षा 24 फरवरी को
करैरा:-
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 की पार्श्व परीक्षा 2021 दिनांक 24 फरवरी 2021 को आयोजित होगी। प्राचार्य नवोदय विद्यालय पनघटा नरवर ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9 की पार्श्व परीक्षा नरवर विकासखंड के पांचों केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जो प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगी। प्राचार्य आर. कृष्णा ने सभी छात्रों व अभिभावकों से अपील की है कि सभी छात्र नियत समय पर मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। अपने हाथों को सेनीटाइज करें व परीक्षा में भाग लेवें। अपने प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं तथा किसी समस्या के लिए विद्यालय के मोबाइल नंबर 7806015868 पर भी संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा केंद्रों के नाम नवोदय विद्यालय पनघटा, शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरोनी, शा माध्यमिक विद्यालय निजामपुर, शा उत्कृष्ट विद्यालय नरवर व शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरवर है।
Post a Comment