कल 13 स्थानों पर लगेगा कोविड वैक्सीन टीका, जिसमें से 9 स्थानों पर 60 वर्ष से ऊपर वालों को लगेगा टीका
ग्वालियर -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि ग्वालियर जिले में 01.02.2021 को 13 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जायेगा जिनमें से 9 टीकाकरण केन्द्रों पर 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को टीकाकरण किया जायेगा, टीकाकरण हेतु 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग उम्र व पहचान हेतु अपने साथ पेन कार्ड, वोटर कार्ड लेकर आयें ।
*इन 9 स्थानों पर 1 मार्च 2021 को 60 वर्ष से ऊपर वालों को लगेगी वैक्सीन -* मेंडीकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय मुरार, अपोलो अस्पताल, कल्याण हॉस्पीटल, सिविल अस्पताल हजीरा, बिरला हॉस्पीटल, अग्रवाल हॉस्पीटल, आरोग्य धाम ,सिविल अस्पताल डबरा ।
*इन 4 स्थानों पर लगेगा दूसरा डोज -*
आयुर्वेद कॉलेज लश्कर , शासकीय अस्पताल हेम सिंह की परेड, कैंसर हॉस्पीटल, नवजीवन अस्पताल ।
Post a Comment