Header Ads

test

ग्वालियर में घर की राह भटके पाँच साल के मासूम को डायल-100 सेवा ने परिजनों से मिलाया

 


दिनाँक 13-02-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर के थाना माधवगंज क्षेत्र के अंतर्गत ऋषि नगर में पाँच साल का एक बच्चा मिला है जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता चाहिए  । उक्त सूचना प्राप्ति पर ग्वालियर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 05 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक प्रीतम सिंह , आरक्षक सत्येंद्र तोमर और पायलेट अनूप शर्मा ने मौक पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की और आसपास के क्षेत्र में बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू की , बच्चे द्वारा उसके स्कूल का नाम बताया गया जिसके आधार पर डायल-100 स्टाफ द्वारा बच्चे के परिजनों से संपर्क किया गया एवं सत्यापन उपरांत बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं